दोहा , जनवरी 11 -- उत्तर-पश्चिमी सीरियाई शहर अलेप्पो के कुर्द-बहुल शेख मकसूद इलाके से सीरियाई लोकतांत्रिक बल (एसडीएफ़) के आखिरी कुर्द लड़ाके रविवार को निकल गए। अल-इखबारिया न्यूज़ चैनल ने यह जानकारी दी।
सीरियाई टीवी चैनल ने बताया कि दस बसों से 350 लड़ाकों को अलेप्पो के पूर्वी बाहरी इलाकों में ले जाया गया, जहां से उन्हें उत्तरी और पूर्वी सीरिया जाना है। एसडीएफ़ लड़ाकों को शुक्रवार को अलेप्पो के अशरफिया और शेख मकसूद जिलों से हटना था, लेकिन एक विद्रोही समूह ने जाने से इनकार कर दिया और सरकार समर्थक आंतरिक सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं।
बुधवार को युद्धविराम होने के तुरंत बाद अशरफिया और शेख मकसूद के बाहरी इलाकों में कुर्द बलों और सीरियाई सेना के बीच झड़पें फिर से शुरू हो गयीं। कुर्द विद्रोहियों ने कहा कि सेना ने कुर्द इलाकों को घेर लिया था और टैंकों का इस्तेमाल करके हमला करने की तैयारी कर रही थी। दमिश्क ने एसडीएफ़ पर निकासी गलियारों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित