काहिरा , नवंबर 09 -- सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं।
सीरिया की समाचार एजेंसी सना ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। सन 1946 में देश को आज़ादी मिलने के बाद से किसी सीरियाई नेता की यह पहली वाशिंगटन यात्रा है। इससे पहले अमेरिका ने श्री अल-शराआ के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ वार्ता के लिए दौरे से पहले उनके ख़िलाफ़ प्रतिबंध हटा लिए थे। अमेरिकी वित्त मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार सीरियाई गृह मंत्रालय के प्रमुख अनस खत्ताब को भी अमेरिकी प्रतिबंध सूची से हटा दिया गया है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को सीरियाई राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ प्रतिबंध हटाने के लिए मतदान किया। मतदान में रूस सहित सुरक्षा परिषद के 14 सदस्यों ने संबंधित प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। किसी ने भी इसके ख़िलाफ़ मतदान नहीं किया, चीन ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित