श्रीगंगानगर , नवम्बर 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में पाकिस्तान सीमा के निकट एक खेत में एक बार फिर आधा किलोग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ है।
इससे पहले दो नवम्बर को इसी क्षेत्र में आधा किलोग्राम हेरोइन का पैकिट मिला था। पुलिस को आशंका है कि ये दोनों पैकेट पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से गिराये गये एक बड़ी हेरोइन की खेप का हिस्सा हो सकते हैं।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 23-ओ में ईश्वरसिंह नामक किसान के खेत में कल देर शाम यह संदिग्ध पैकेट पड़ा मिला। वह जब खेत में पानी लगाने के लिए गया तभी उसे यह पैकेट दिखाई दिया। उसने तुरंत इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की निकटवर्ती चौकी पर दी। वहां से बीएसएफ के अधिकारी और जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और पैकेट अपने कब्जे में ले लिया।
बीएसएफ की सूचना पर श्रीकरणपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामप्रताप वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद देर रात पैकिट पुलिस के हवाले कर दिया गया। बीएसएफ के सीनियर असिस्टेंट कंपनी कमांडर की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित