श्रीगंगानगर , दिसम्बर 09 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती शहर अनूपगढ़ में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके उससे 73 ग्राम हेरोइन बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात पुलिस दल ने रेलवे स्टेशन से अंबेडकर चौक की ओर जाने वाली सड़क पर एक गली में मोटरसाइकिल पर जा रहे सलीम खान (30) को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 73 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में सलीम खान ने बताया कि वह अनूपगढ़ थाना क्षेत्र के पाकिस्तान सीमा से सटे चक 27 ए निवासी एक व्यक्ति के लिये काम कर रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सलीम उक्त व्यक्ति से हेरोइन 1700 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदता था और इसे 2500 रुपये प्रति ग्राम की दर से बेचता था। गिरफ्तारी के समय सलीम के पास से हेरोइन बिक्री के 23 हजार 220 रुपये नकद भी बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित