चमोली , अक्टूबर 12 -- उत्तराखंडके चमोली जिले में स्थित सीमांत क्षेत्र और दूरस्थ गांव गमशाली के दम्फूधार में रविवार को बृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजन किया गया। शिविर में 110 ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए विभागों की ओर से मौके पर निदान किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित शिविर में राजस्व, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, सहकारिता विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, सैनिक कल्याण, कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यान विभाग, खाद्य पूर्ति, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, भारतीय डाक विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग चमोली, आयुर्वेदिक, यूनानी होम्योपैथिक सहित सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। वहीं विभागों की ओर से 110 ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित