नैनीताल , अक्टूबर 11 -- केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल और पिथौरागढ़ द्वारा स्वच्छता और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
नैनीताल में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इसाई नगर, हल्द्वानी में स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के बीच आशुभाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र देवेंद्र और शगुन ने आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभाग द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित