नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 9.5 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में बेंगलुरु स्थित केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) के संयुक्त निदेशक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने गुरुवार को बेंगलुरु स्थित सीपीआरआई के संयुक्त निदेशक राजाराम मोहनराव चेन्नू और सुधीर ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक अतुल खन्ना के खिलाफ यह मामला दर्ज किया था।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सुधीर ग्रुप ऑफ कंपनियां निजी कंपनी द्वारा निर्मित विद्युत उपकरणों के लिए अनुकूल परीक्षण रिपोर्ट हासिल करने के उद्देश्य से सीपीआरआई अधिकारियों को प्रभावित कर भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रही हैं।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, सीबीआई ने जाल बिछाकर शुक्रवार को बेंगलुरु में सीपीआरआई के संयुक्त निदेशक को एक निजी कंपनी के एक कार्यकारी के साथ 9.5 लाख रुपये की रिश्वत राशि का लेन-देन करते हुए गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित