नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने 31.60 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में सिंगापुर स्थित व्यवसायी राजेश बोथरा को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यवसायी के भारत आने की सूचना और एयरोसिटी के होटल अंदाज़ और हयात रेजिडेंस में उनके होने का पता चलने के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई।"उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से प्राप्त एक शिकायत के आधार पर फ्रॉस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एफआईईएल), उसके निदेशकों, अज्ञात व्यक्तियों और अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ एफएलसी सीमा का लाभ उठाकर बैंक से 31.60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित