नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक निजी फर्म के पक्ष में रिपोर्ट जारी करने और जीएसटी पंजीकरण में मदद करने के बदले में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी), सांताक्रूज़ डिवीजन, मुंबई के एक अधीक्षक और एक निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।
इनकी पहचान सीजीएसटी सांताक्रूज़ डिवीजन में तैनात, अधीक्षक विक्रम और निरीक्षक लव कुमार चित्तौड़िया के रूप में हुयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित