नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड में धोखाधड़ी और आपराधिक मामले में फरार चल रहे एक भगोड़े अपराधी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वापस लाया गया है और उसे उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि विदेश और गृह मंत्रालय के सहयोग से आरोपी जगदीश पुनेठा की वापसी संभव हो पाई है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में पिथौरागढ़ पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वह यूएई भाग गया था। सीबीआई ने उसका पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए यूएई अधिकारियों के साथ समन्वय किया। सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के अनुरोध पर छह मई को इंटरपोल के माध्यम से जगदीश पुनेठा के खिलाफ रेड नोटिस प्रकाशित करवाया था। उत्तराखंड पुलिस की एक टीम यूएई गई और 13 नवंबर को उसे लेकर नयी दिल्ली वापस आई।
सीबीआई ने कहा, "इंटरपोल द्वारा प्रकाशित रेड नोटिस वांछित भगोड़ों पर नज़र रखने के लिए दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं। भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में, सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए भारतपोल के माध्यम से भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है।" पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 150 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित