नयी दिल्ली, सितंबर 25 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना डाकघर में तैनात मेल ओवरसीयर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के अनुसार शिकायत बंदिकला शाखा कार्यालय, उप डाकघर मोहम्मदाबाद गोहना, आज़मगढ़ डिवीजन, जिला मऊ के ग्रामिण डाक सेवक शाखा डाकपाल से प्राप्त हुई थी।
शिकायतकर्ता ने एक माह की छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जो ऑनलाइन मैसेज के जरिए स्वीकृत होना था। आरोप है कि संबंधित उप मंडलीय निरीक्षक (एसडीआई) ने छुट्टी स्वीकृत करने और काम से मुक्त करने के बदले 10 हजार रुपये की अवैध मांग की। रिश्वत की यह राशि मेल ओवरसीयर के माध्यम से ली जानी थी।
सीबीआई ने जाल बिछाकर 25 सितंबर को आरोपी मेल ओवरसीयर को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम स्वीकार करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित