शिलांग , अक्टूबर 08 -- मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक डाकसेवक का दस महीने से रुका वेतन जारी करने के एवज में रिश्वतखोरी के मामले में डाक विभाग के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाक विभाग के इन तीन अधिकारियों में विलियमनगर के एक सहायक शाखा डाकपाल, विलियमनगर के एक उप-मंडल निरीक्षक और रोंगजेंग उप-डाकघर का एक डाकिया शामिल हैं। इन पर कथित तौर पर रोके गए वेतन को जारी करने के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इस मामले में रोंगजेंग उप-कार्यालय में ब्लॉक पोस्टमास्टर के रूप में कार्यरत एक ग्राम डाक सेवक की शिकायत पर गत चार अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया था।
मामले में कहा गया है कि डाक विभाग ने सेवक का 10 महीने का वेतन रोक रखा था और आरोपी अधिकारियों ने वेतन जारी के एवज में दो महीने के वेतन के बराबर रिश्वत की मांग की। बाद में आरोपी अधिकारी कथित तौर पर 30,000 रुपये स्वीकार करने के लिए सहमत हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित