नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को अविजीत सरकार हत्याकांड से जुड़े एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बाद हुई हिंसा से संबंधित है।
सीबीआई ने बताया कि यह मामला 25 अगस्त 2021 को दर्ज किया गया था और मामले की विस्तृत जांच के बाद 30 सितंबर 2021 को 20 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था। इसके बाद 30 जून 2025 को 18 और आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया।
एजेंसी के अनुसार गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज ही संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सीबीआई ने कहा है कि मामले की जांच अब भी जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित