नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को यहां श्रील प्रभुपाद के नेतृत्व संबंधी सिद्धांतों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया।

इस पुस्तक के लेखक प्रो. (डॉ.) हिंडोल सेनगुप्ता हैं और इसका प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने किया है।

उपराष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से आए अनेक प्रतिष्ठित नेता, विचारक एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व शामिल हुए। इस अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इस्कॉन बेंगलुरु के अध्यक्ष एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष मधु पंडित दास और इस्कॉन बेंगलुरु के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन के सह-संस्थापक एवं उपाध्यक्ष चंचलपति दास ने की।

इस अवसर पर श्री राधाकृष्णन ने कहा, "आज 'सिंग, डांस एंड लीड' का विमोचन नेतृत्व को जीवन-पद्धति के रूप में देखने का अवसर प्रदान करता है-जो अधिकार या सत्ता पर नहीं, बल्कि मूल्यों, सेवा, अनुशासन और आनंद पर आधारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित