नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में लवे खेल संवर्धन बोर्ड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच खिताबी भिड़ंत होगीआज यहां शिवाजी स्टेडियम में पांचवीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में, रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड ने भारतीय खेल प्राधिकरण को 3-1 से हराया। रेवले के लिए लालरेम्सियामी ने (सातवें), नवनीत कौर ने (39वें) मिनट और वंदना कटारिया ने (50वें) मिनट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल दागकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। वहीं, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के लिए गरलांका वराहलम्मा ने (53वें) मिनट में सांत्वना गोल दागा।
दिन के दूसरे सेमीफाइनल मैच में, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महिला) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को 8-0 से हराया। राजविंदर कौर ने (12वें, 43वें) मिनट में दो गोल किए, जबकि कप्तान उदिता ने (40वें), मुमताज खान (49वें), शर्मिला देवी ने (52वें), ज्योति ने (56'), सीमा ने (58वें) और सुमन देवी टीएच ने (60वें) ने भी एक-एक गोल करके कल रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के खिलाफ होने वाले फाइनल में जगह पक्की की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित