भोपाल , नवम्बर 22 -- नई दिल्ली में 15 से 19 नवम्बर 2025 तक आयोजित सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार कांस्य पदक अपने नाम किए। विमेन्स एपी कैटेगरी में प्रज्ञा, खुशी, पूजा और ओशिनी ने उत्कृष्ट खेल दिखाकर राज्य का मान बढ़ाया।
मध्यप्रदेश फेंसिंग अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त इन चारों खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामक खेल शैली का परिचय दिया। क्वार्टर फाइनल राउंड में संघर्षपूर्ण मुकाबलों के बाद सभी ने पदक सुनिश्चित कर लिए। शुरुआती नॉकआउट चरण से ही एमपी की फेंसरों ने बढ़त बनाकर विपक्षियों को दबाव में रखा, जिसका परिणाम पदक जीत के रूप में सामने आया।
मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि बेटियों ने राज्य का भरोसा जीता है। विभाग ने खिलाड़ियों, कोचिंग टीम और सपोर्ट स्टाफ को बधाई देते हुए इसे प्रशिक्षण और टैलेंट डवलपमेंट की सही दिशा का परिणाम बताया।
पिछले कुछ वर्षों में फेंसिंग में मध्यप्रदेश की पकड़ मजबूत हुई है। विभाग की उन्नत प्रशिक्षण सुविधाएं और प्रतियोगी अनुभव का लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है, जिसके चलते नई प्रतिभाएं भी तेजी से आगे आ रही हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित