नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- वित्त और कार्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की यात्रा पर आये अमेरिका के कुछ प्रतिष्टित अध्ययन संस्थानों और फर्मों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी में बैठक की।
वित्त मंत्रालय ने बताया कि श्रीमती सीतारमण से मिलने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हडसन इंस्टिट्यूट के श्री वाल्टर रसेल मीड कर रहे थे। मंत्रालय ने बताया है कि यह चर्चा भू-राजनीतिक घटनाक्रमों और भारत-अमेरिका साझेदारी के तहत साझा हितों पर केंद्रित थी।
प्रतिनिधिमंडल में , अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट,, ईगल कैपिटल मैनेजमेंट, क्रो होल्डिंग्स और रेशनलवेव कैपिटल पार्टनर्स जैसे प्रतिष्टित अमेरिकी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित