नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को यहां पूंजी बाजार और स्टार्टअप क्षेत्र के हितधारकों के साथ दो अलग-अलग बजट-पूर्व बैठकें कीं।
वित्त मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया पृष्ठ पर बताया कि वित्त मंत्री द्वारा 2026-27 के बजट की तैयारी के सिलसिले में चौथी और पाचवीं बैठक थी।
पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन, आर्थिक मामलों की सचिव अनुराधा ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लोगों के साथ हुई बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया भी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित