चेन्नई , नवंबर 11 -- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कोयंबटूर में भाजपा की प्रमुख कोर समिति की बैठक की।

यह बैठक आगामी छह-सात महीने में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में पार्टी की तैयारियों के मद्देनजर की गयी।

सुश्री सीतारमण ने भाजपा कोयंबटूर ज़ोन जिला कोर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित किया। बैठक की शुरुआत कल शाम दिल्ली में हुए विस्फोटों में दिवंगत आत्माओं एवं प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना के साथ हुई।

बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक दल के नेता नैनार नागेन्द्रन, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री वनथी श्रीनिवासन, विधायक और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

बैठक में भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुश्री सीमा ने कन्याकुमारी जिले के वल्लविलाई के मछुआरों के संवेदनशील मुद्दे को उठाया, जो समुद्र में फंसे हुए हैं और सहायता की मांग की।

सुश्री सीमा ने थूथुकुडी की एक उल्लेखनीय सच्ची घटना भी साझा की जहां समुद्र के बीच में उपग्रह संपर्क टूटने के बाद वहां फंसे लगभग 700 मछुआरों को बचाया गया। उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई तब श्री नागेन्द्रन के माध्यम से तत्काल कार्रवाई की गई और उन्होंने सहायता के लिए सुश्री सीतारमण से भी संपर्क किया था।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित किया कि 15 घंटे के अंदर सभी 700 मोबाइल नेटवर्क कनेक्शन बहाल किए जाएं और मछुआरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए जिससे उनके परिवारों को राहत मिले।

सुश्री सीमा ने तमिलनाडु के मछुआरों के कल्याण के लिए उनके त्वरित हस्तक्षेप और चिंता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सुश्री सीतारमण के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने दोहराया कि मछुआरा समुदाय श्री मोदी के नेतृत्व के पीछे दृढ़ता से खड़ा है और सुरक्षित एवं समृद्ध तटीय भारत के उनके दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित