लखनऊ , नवंबर 6 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा , " जनआंदोलनों और सांस्कृतिक गौरव की प्रेरणा दी है। आज फिर वही भूमि राष्ट्र के नव निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है।"मुख्यमंत्री योगी के इस वक्तव्य को बिहार में भाजपा के प्रचार अभियान का भावनात्मक संदेश माना जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार, योगी आदित्यनाथ का यह संदेश बिहार की धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक चेतना को एक सूत्र में पिरोने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित