सीतापुर , नवंबर 14 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के अटरिया क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर शुक्रवार शाम एक रोडवेज की बस की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई।
इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक तो बाल बाल बच गया लेकिन बस के नीचे मोटरसाइकिल जाने के बाद उसमें आग लग गई. जिससे बस भी पूरी तरह जल गई। हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को सकुशल नीचे उतार लिया गया था और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
बस में आग इतनी भीषण लगी थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बहुत मशक्कत के बाद अग्नि पर काबू पाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीतापुर से रोडवेज की बस लखनऊ जा रही थी। यह बस गोधन सहजनपुर के निकट पहुंची तो आगे एक मोटरसाइकिल सवार सुंदरलाल निवासी धारl नगर थाना अटरिया की मोटरसाइकिल में टक्कर लग गई और सुंदरलाल तो दूर गिरे, हल्की-फुल्की चोट आई लेकिन मोटरसाइकिल बस के पहिए के नीचे आ गई और घर्षण से उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने बस को नियंत्रित करके रोक लिया और सभी सवारियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इस बीच बस धू धू कर जलने लगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित