सीतापुर , दिसंबर 31 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला दुर्गा पूर्व में सरकारी सेवा निवृत्त डॉक्टर का शव बुधवार शाम को मकान का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि रिटायर्ड सेवा निवृत दिव्यांग विभाग के डॉ जावेद फारुकी (65) का विगत 48 घंटे से घर का दरवाजा नहीं खुला है, और काफी तेज दुर्गंध आ रही है।मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने गैस कटर से दरवाजा काट कर उनके शव को बाहर निकाला और परिजनों को इसकी सूचना दी।

पुलिस के अनुसार डॉ फारुकी घर में अकेले रहते थे। उनकी धर्मपत्नी मेहजबी प्रयागराज में सरकारी बेसिक स्कूल में अध्यापन करती थी और वही रहती थी. इनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है और दूसरी बेटी लखनऊ में पढ़ रही है।

पुलिस का प्रथम दृष्टया अनुमान है कि हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की जाएगी। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गहराई से छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित