सीतापुर , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के सिधौली क्षेत्र में रामदाना ईदगाह के पास बारातियों से भरी मैजिक गाड़ी के पुलिया के नीचे गिर जाने से आठ बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सिधौली क्षेत्र के भांडिया गांव से एक शादी में मैजिक गाड़ी से कुछ लोग बुधवार दिन में लखनऊ के मड़ियावा थाना क्षेत्र के नौबस्ता गए थे, देर रात वापसी में यह सब बाराती वापस इस गाड़ी से आ रहे थे कि रामदाना ईदगाह के पास चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा और मैजिक गाड़ी पुलिया के नीचे गिर गई।

इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में हसीन जहां (45), महा विश्व (22), रजिया (15),सल्तनत (14),अक्ष (17) को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है जबकि मुजम्मिल (22), ईसा (10) और तौफीक (23) का इलाज सिधौली अस्पताल में हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित