सीतापुर , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सम्मिलित परीक्षा में रविवार को पहली पारी में एक गर्भवती महिला परिक्षार्थी की गवर्नमेंट इंटर कॉलेज केंद्र पर अचानक तबियत बिगड़ गई। कक्ष निरीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और तुरंत एंबुलेंस मंगा कर उक्त महिला अभ्यर्थी को एंबुलेंस से महिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया जहां पर उसकी उपचार दिया जा रहा है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित