सीतापुर , अक्टूबर 3 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर अंतर्गत कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 100 वर्ष पूर्ण होने पर पत्र संचालन के समय ड्रम बजाते मार्च पास्ट करने के दौरान एक युवा गिरकर बेहोश हो गया जिसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंकित सिंह (23) शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पथ संचलन के समय ड्रम बज रहा था। अचानक वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलिया उपचार के लिये भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का प्रथम दृश्टया अनुमान है कि युवक की मृत्यु हृदयाघात से हुयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित