सीतापुर , दिसंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के सिधौली क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सिधौली मिश्रीख मार्ग पर कोनी घाट पुल के पास आज सुबह सिधौली पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप सीतापुर की टीम सिधौली मिश्रीख मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा. जिसे रोकने पर उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान 50 हजार रुपये के इनामी छोटू मिश्रा उर्फ सुनील मिश्रा उर्फ संजय मिश्रा निवासी सिद्धेश्वर नगर सिधौली के तौर पर हुयी है। इस पर जबरन वसूली हत्या एवं लूट के कई अपराध विभिन्न थानों में पंजीकृत थे। पुलिस इसके एक अन्य साथी की भी तलाश कर गर्मी से कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित