सीतापुर , अक्टूबर 17 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के थानगांव क्षेत्र में शुक्रवार शाम पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिसवां मार्ग पर ग्राम बरगदिया निवासी कलाम (25) और रोहित (23) मोटरसाइकिल से अपने गांव बरगदिया वापस लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप ने बेकाबू होकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और खाई में पलट गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। आरोपी पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित