सीतापुर , नवंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के पिसावा क्षेत्र में मंगलवार सुबह घर के पास कूड़ा डालने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक बालिका की मृत्यु हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय सीतापुर भेजा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिसावा थाना के दिलावलपुर गांव में आज सुबह हरिहर की जमीन पर तारा नाम का युवक कूड़ा डालने आया था। मना करने पर दोनों पक्षों में वाद-विवाद हो गया और लाठी डंडों से हरिहर के परिवार वालों पर मारपीट शुरू कर दी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को पिसावा अस्पताल उपचार के लिये भेजा, जहां पर 14 वर्षीय चंद्रप्रभा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चार अन्य गंभीर मरीज को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया है ।

पुलिस विजय बहादुर, जोगेंद्र, पिस्टन, सत्येंद्र, रामदयाल एवं एक महिला प्रीति के खिलाफ अभियोग दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित