सीतापुर , जनवरी 9 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले की खैराबाद पुलिस एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम ने शुक्रवार को सैकड़ों जीएसटी चोरी का पर्दाफाश करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 80 लाख रुपए नगद ,पांच लैपटॉप ,37 मोबाइल फोन, 80 सिम कार्ड, 37 एटीएम कार्ड समेत कई दस्तावेज और उपकरण बरामद किये। पुलिस ने बताया कि ठगों के पास से 39 स्टैंप ,18 बिल बुक, 10 पैन कार्ड, 57 चेक बुक, 10 बैंक पासबुक, 9 डिजिटल सिग्नेचर यूएसबी डिवाइस, दो हार्ड डिस्क, 135 विभिन्न बैंकों की चेक, भिन्न-भिन्न फार्मो के 651 बिल, में टैक्स इनवॉइस ई वे बिल तथा एक फाइल में किरायानामा नोटरी में, एक चेक, आधार कार्ड ,पैन कार्ड की छाया पत्ती, दो चार पहिया वाहन कlर , अभीयुक्त के पास से बरामद की गई है।
इनका काम करने का तरीका लोगों को फर्जी लाभ सरकारी योजना का दिलाने के बहाने ,उनके नाम से खाता खुलवाया जाता था। उन में बोगस फर्मों को बनाया जाता था। पुलिस सूत्रों ने बताया की बोगस फर्म बनाई जाती थी एवं उसी से टैक्स चोरी के साथ-साथ जीएसटी का रिफंड भी ले लिया जाता था।
इस संबंध में पुलिस ने मोहम्मद आसिफ, अनवर उल हक, मोहम्मद अम्मार, उज्जैर, अब्दुल नासिर, जीशान मोहम्मद ,आरिफ को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित