सीतापुर , दिसंबर 12 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रेउसा थाना अंतर्गत कस्बे में स्थापित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार देर रात आठ छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गई। वार्डन ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा में भर्ती कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को जिला अधिकारी राजा गणपत आर ने चार सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी. डॉक्टर सोनाली विश्वास. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। जांच टीम 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करेगी।
घटना की सूचना मिलने पर रेउसा थाना अध्यक्ष हनुमंत तिवारी ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। डॉक्टर नरेश ने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनंत मिश्रा ने उनका उपचार किया। उनकी हालत सामान्य ना होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय देर रात गुरुवार को एंबुलेंस एवं प्राइवेट वाहन से भेजा गया।
एस.पी चौधरी वार्डन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में छात्राओं की हालत सामान्य है और स्वास्थ्य लाभ ले रही है. कल गुरुवार देर रात छात्रों की तबीयत बिगड़ने से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अन्य बालिकाएं भी दहशत में आ गई थी .वहां पर रेउसा सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल के डॉक्टर अनंत मिश्रा एवं डॉक्टर नरेश ने वहां जाकर बालिकाओं को जो परेशानी बताई. उन बीमारियों का इलाज दवा देकर किया फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित