सीतापुर , अक्टूबर 17 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के सिधौली क्षेत्र में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक एबुंलेंस के पेड़ से टकराने से उसमें सवार तीन यात्रियों समेत चार लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर देहरादून से वाराणसी को एक मरीज ले जा रही एम्बुलेंस थाना सिधौली क्षेत्र अंतर्गत हिंद अस्पताल के पास टायर फट जाने से एक पुलिया पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दुर्गेश सिंह ने बताया कि देहरादून से मरीज को लेकर एंबुलेंस वाराणसी जा रही थी कि टायर फटने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। वहां पर एक महिला आयु 40 वर्ष एवं उसकी बच्ची आयु 12 वर्ष सड़क पर सवारी का इंतजार कर रही थी. वह भी चपेट में आ गई।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान विशाल पांडे (40) निवासी सहसपुर, देहरादून. एंबुलेंस चालक गुरप्रीत सिंह (40) के तौर पर की गयी है। उनके अलावा एबुंलेंस पर सवार एक 45 वर्षीय व्यक्ति और सड़क पर खड़ी 40 वर्षीय महिला की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। एंबुलेंस में घायल दिव्यांश पांडे और सड़क पर खड़ी मृतक महिला के साथ बच्ची का उपचार हिंद अस्पताल में चल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित