सीतापुर , अक्टूबर 2 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के थाना सिधौली एवं सीतापुर क्राइम पुलिस ने गुरुवार दोपहर एटीएम कार्ड बदल कर धोखाधड़ी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आशीष पाल,अजय मिश्रा,सूरज सिंह और हिमांशु राव को सिधौली मिश्रीख मार्ग पर चेकिंग के दौरान सनी मैरिज हॉल के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 80 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और 12 हजार रुपये बरामद किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित