सीतापुर , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के मछरेहटा अंतर्गत मछरेहटा कस्बे से थोड़ी दूर स्थित भारा सनी मंदिर में शुक्रवार रात कुछ अराजक तत्वों ने मंदिर के चारों तरफ लगी देव प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। शनिवार सुबह पुजारी रामकिशोर तिवारी ने जब मंदिर की सफाई करना शुरू किया. तब उन्हें यह जानकारी मिली।

पुजारी ने थाना मछरेहटा में इसकी सूचना दी. यह जानकारी जब मछरेहटा कस्बे और आसपास के गांव के लोगों को मिली तो वह भड़क उठे एवं कुछ संगठनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष मछरेहटा प्रभात गुप्ता मैं फोर्स के मौके पर पहुंचे और वहां पर लोगों को समझाने बुझाने के साथ-साथ मंदिर परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।

घटना की सूचना मिलने पर सिधौली के पुलिस क्षेत्राधिकार कपूर कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीएम मिश्रिख उप जिलाधिकारी मिश्रिख शैलेंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उपस्थित हिंदू संगठनों एवं जनता को विश्वास दिलाया एवं जानकारी दी कि एक सप्ताह के अंदर मंदिर परिसर के चारों ओर लगी मूर्तियों की जगह पर नई मूर्तियां लगवा दी जाएगी।

मौके की नजाकत को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. लंबा जाम लग जाने से वाहनों को अन्य मार्गों पर भेजा गया। काफी समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए. पुलिस ने जाम को खुलवाया .आवागमन सुचार रूप से शुरू हो गया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार ने इस संबंध में आज शनिवार देर शाम बताया की थाने पर अभियोग दर्ज करके पुलिस उन अराजक तत्वों की गहराई से छानबीन कर रही है। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित