सीतापुर , अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के हरगांव क्षेत्र में सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर बुधवार दोपहर बाद रेलवे ओवर ब्रिज पर एक बाइक सवार दंपति एवं बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और महिला एवं तीन बच्चे घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर कोतवाली सीतापुर अंतर्गत दुर्गा पुरवा निवासी रवि कुमार रस्तोगी (36) अपनी पत्नी सोनम रस्तोगी (35) पुत्री पूर्वी, लड़ो और काव्यl के साथ अपनी ससुराल नौरंगा बाद, लखीमपुर में दशहरा मेला देखने जा रहे थे। रेलवे ओवर ब्रिज क्रॉसिंग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दंपति और बच्चे घायल हो गये।
सभी को ओ एल ट्रामा सेंटर लखीमपुर उपचार के लिये भेजा गया. जहां पर रवि कुमार रस्तोगी को मृत घोषित कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित