सीतापुर , नवंबर 4 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर ने मंगलवार सुबह एलिया विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र टिकरा जार का औचक निरीक्षण किया। जिला अधिकारी ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, पढ़ाई की गुणवत्ता, मिड डे मील, छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थित गहनता पूर्वक जांच की। उन्होंने उपस्थित विद्यालय के अध्यापकों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य किया जाए. निर्धारित रोस्टर के अनुसार मिड डे मिल भी बच्चों को दिया जाए। जिलाधिकारी ने बच्चों से कक्षा में जाकर विभिन्न विषयों पर पढ़ाई की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी छात्र निर्धारित यूनिफॉर्म में विद्यालय में आए।

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया .निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले सोमवार देर रात लगभग 12:00 बजे के आसपास जिला अधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर अवध शुगर मिल हर गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने हरगांव चीनी मिल के ट्रॉली गार्डन में पहुंचकर किसानों से बात की मिल. गेट पर लगे कंप्यूटराइज्ड गन्नाटोल कांटों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से पूछा कि प्रदेश सरकार ने गन्ने के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की है, तो सभी ने प्रदेश सरकार की प्रशंसा की।

जिलाधिकारी ने मिल अधिकारियों को आगामी जाड़े के सीजन को देखते हुए गन्ना किसानों को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके निर्देश दिए. मिल में उन्होंने गाना डाला, चीनी जहां बन रही थी , आदि का निरीक्षण किया. डीएम डॉक्टर राजा गणपति आर केन करियर, मिल हाउस, बॉयलर, हाउस गोदाम, डिस्टलरी यूनिट आदि का निरीक्षण किया उन्होंने अधिकारियों को ग्राउंड वर्क जमीन पर काम करने की नसीहत दी. कहा कि दफ्तर में बैठने की जगह ग्राउंड वर्क को शामिल किया जाए. जिससे किसानों का कल्याण होगा . इस औचक निरीक्षण में जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी सहित चीनी मिल के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित