हैदराबाद , अक्टूबर 24 -- तेलंगाना की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री धनश्री अनसूया (सीताक्का) ने शुक्रवार को जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के बोराबांडा में कमजोर तबके के लोगों के घर-घर जाकर प्रचार अभियान तेज कर दिया और मतदाताओं से 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव को जिताने की अपील की।

सुश्री सीताक्का ने निगम अध्यक्ष मुव्वा विजय कुमार और बी शोभारानी के साथ निवासियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि नवीन यादव की जीत से हर घर में विकास और लोगों का कल्याण होगा।

सुश्री सीताक्का ने बोराबांडा के साइट-3 में एक नुक्कड़ सभा पर बोलते हुए बीआरएस नेताओं के चंद्रशेखर राव और केटी रामा राव पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि तीन बार सीट जीतने के बावजूद बीआरएस सरकार जुबली हिल्स में पेयजल और उचित जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित