सिरसा , नवंबर 09 -- हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के अंतर्गत 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव 10 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह विश्वविद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक एवं सृजनात्मक उत्सव है, जिसमें विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों एवं संबद्ध महाविद्यालयों के लगभग दो हजार विद्यार्थी अपनी कला, साहित्यिक प्रतिभा और सांस्कृतिक दक्षता का प्रदर्शन करेंगे।

युवा महोत्सव का शुभारंभ आज भव्य सांस्कृतिक फेरी के साथ होगा, जो विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित जननायक चौ. देवी लाल जी की प्रतिमा से प्रारंभ होकर एम.पी. हॉल तक पहुंचेगी। इस फेरी में सभी प्रतिभागी संस्थान अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ भाग लेंगे। उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध पॉप गायक गजेंद्र फोगाट अपनी प्रस्तुति देंगे।

युवा कल्याण निदेशक डॉ. मंजू नेहरा नेे बताया कि महोत्सव को सफ ल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय परिवार ने जिला प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा, यातायात और आतिथ्य की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान कुल 47 प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें संगीत की 17, नृत्य की छह, नाट्य कला की पांच, साहित्यिक गतिविधियों की आठ और ललित कला की 11 प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी। महोत्सव में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य, नाटक, गीत, गज़ल, कव्वाली और लोक वादन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ होंगी। देश के प्रसिद्ध कलाकार भी विशेष अतिथि प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में आने-जाने के लिए विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को आई-कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। सुरक्षा कर्मियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थल निर्धारित किए गए हैं। दुपहिया वाहनों की पार्किंग मुख्य द्वार के निकट तथा चार पहिया वाहनों की व्यवस्था एम.पी. हॉल के सामने ग्राउंड में की गई है। मुख्य प्रवेश विश्वविद्यालय गेट से होगा जबकि निकास कचहरी गेट से सुनिश्चित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित