श्रीगंगानगर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नयी मंडी घड़साना में एक बार फिर जाली नोटों का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि घटना चार अक्टूबर की है। बैंक ऑफ बड़ौदा की घडसाना शाखा में लगी सेल्फ कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) के जरिए अज्ञात व्यक्ति ने मनदीपकौर नामक महिला के बैंक खाते में 500 रुपये के 14 जाली नोट जमा करवाये। यह सीडीएम मशीन अनूपगढ़ शाखा की कैश रीसाइक्लिंग मशीन से जुड़ी हुई है।
पुलिस ने बताया क बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी छह अक्टूबर को तब मिली, जब मशीन से निकाले गये नोटों की जांच की गयी। इस सम्बन्ध में अनूपगढ़ शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक विकासराय स्वामी (39) ने श्रीगंगानगर जिले के नोडल थाना कोतवाली में आकर कल देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित