नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दल सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बनाने के बाद चुनावी मैदान मारने की तैयारी में जुट गए हैं। राजग के सहयोगी दलों के नेताओं ने आखिरकार गठबंधन की जीत के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जी जान लगाने और सबकुछ भूलकर जुट जाने का आह्वान किया है।
वहीं भाजपा ने मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, वही जनता दल यूनाइटेड (जदयू) राजग के आधिकारिक रूप से सीटों की घोषणा से पहले ही अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है।
भाजपा नेता और बिहार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार सुबह एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि राजग दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में राजग के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।
वहीं अभी तक सीट बंटवारे से नाराज चल रहे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) जीतनराम मांझी भी मंगलवार को माना कि कार्यकर्ताओं में घोर असंतोष है। श्री मांझी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, "माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है, कार्यकर्ताओ में घोर असंतोष व्याप्त है जिसकी क्षतिपूर्ति भविष्य में होगी इसका आश्वासन ही मैं कार्यकर्ताओं को दे पा रहा हूं, पर इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दें। बिहार के अवाम की रातों की नींद और दिन का चैन को ख़त्म कर दें।" इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि बिहार के लिए, बिहारियत के लिए, बिहारियों के मान-सम्मान के लिए. 'हम' सब तैयार हैं. जीतेगा राजग, बना रहेगा बिहार का सम्मान. "जय मोदी, तय नीतीश"।
वहीं राजग सीट बंटवारे को लेकर एक दिन पहले एक्स पर "आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की।" जैसे शब्दों के साथ असंतोष जताने वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि राजग दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के के नेतृत्व में राजग के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने नारा दिया 'बिहार है तैयार। राजग सरकार।'वहीं काफी मान मनौव्वल के बाद माने चिराग पासवान के लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा़-रा ) के आधिकारिक एक्स पोस्ट पर आज लिखा गया कि राजग दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में राजग के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित