चेन्नई , अक्टूबर 06 -- उच्चतम न्यायालय के अंदर मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर सोमवार को हुए हमले की कोशिश को शर्मनाक करार देते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि लोकतंत्र के सर्वोच्च न्यायिक पद पर हुए इस हमले को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री स्टालिन ने कहा कि जिस तरह से मुख्य न्यायाधीश ने शालीनता, शांति और उदारता के साथ जवाब दिया, वह संस्थान की ताकत को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि हम इस घटना को हल्के में नहीं ले सकते। हमलावर द्वारा अपने कृत्य के पीछे बताई गई वजह से पता चलता है कि समाज में दमनकारी एवं वर्गीकृत मानसिकता अभी भी कितनी गहराई तक मौजूद है। उन्होंने एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया जो देश की संस्थाओं का सम्मान एवं सुरक्षा करे, साथ ही लोगों के आचरण में परिपक्वता का प्रदर्शन करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित