रायपुर , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम गुरुवार देर रात घोषित कर दिया है। जिसे अब आयोग की वेबसाइट में देखा जा सकता है। आयोग द्वारा जारी मेरिट सूची में देवेश प्रसाद साहू ने प्रथम स्थान के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। जारी सूची में शीर्ष दस स्थानों पर आठ पुरुष और दो महिला अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है।

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध मेरिट लिस्ट में साक्षात्कार तक पहुंचे 643 अभ्यर्थियों के नाम, रैंक, वर्ग, लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्राप्तांक सहित सभी विवरण शामिल हैं।

शीर्ष-10 में शामिल अभ्यर्थियों में स्वप्निल वर्मा, यशवंत देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, संस्कृति पांडेय, अंकुश बनर्जी, सृष्टि गुप्त, प्रशांत वर्मा तथा सागर वर्मा के नाम प्रमुख हैं।

उल्लेखनीय है कि आयोग ने नवंबर 2024 में राज्य सेवा परीक्षा के लिए 246 पदों का विज्ञापन जारी किया था। 17 विभागों में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित विभिन्न प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रस्तावित है। फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई, जिसके बाद 26 से 29 जून के बीच मुख्य परीक्षा पूरी हुई। इसके उपरांत 643 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था।

लम्बे समय के इंतजार के बाद अंतिम परिणाम जारी होने के साथ ही सफल अभ्यर्थियों में उत्साह का माहौल है और चयनित उम्मीदवारों के लिए विभाग आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित