अलवर , नवम्बर 03 -- सीए फाइनल परीक्षा 2025 के सोमवार को घोषित परिणामों में राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास निवासी बकुल गुप्ता ने पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल करके इतिहास रच दिया है जबकि वह राजस्थान में टॉप पर रहे।
बकुल ने कुल 489 अंक (81.50 प्रतिशत) प्राप्त किए और राजस्थान में टॉप किया। अलवर जिले के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी विद्यार्थी ने सीए फाइनल में अखिल भारतीय तीसरी रैंक हासिल की हो।
जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने दिल्ली से फोन करके बकुल को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। पूरे सीए जगत में बकुल की इस उपलब्धि की चर्चा है और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बकुल के पिता राकेश गुप्ता किशनगढ़बास अनाज मंडी में आढ़तिया हैं, जबकि माता शशि बाला गुप्ता गृहिणी हैं। बड़े भाई विपुल गुप्ता जयपुर से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। बकुल बताते हैं कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि सीए की तैयारी के दौरान नियमित पढ़ाई, निरंतर रिवीजन और अनुशासन को अपनी सफलता का मंत्र बनाया।
बकुल ने कहा कि उनका लक्ष्य अब एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर देश की आर्थिक व्यवस्था में योगदान देना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित