रांची , नवम्बर 27 -- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोलन से आज राजधानी रांची कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित 'राज्यस्तरीय समारोह' में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया।

उल्लेखनीय है कि 28 नवंबर 2024 को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की चौथी बार शपथ ली थी और वर्तमान सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित