हमीरपुर , अक्टूबर 12 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश समग्र विकास की दिशा में लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है। सीएम डैशबोर्ड की प्रभावी निगरानी से न केवल विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति आई है बल्कि गुणवत्तापूर्ण कार्यों को भी बढ़ावा मिला है। सितंबर माह की सीएम डैशबोर्ड रिपोर्ट में हमीरपुर ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि औरैया दूसरे और श्रावस्ती तीसरे स्थान पर रही है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर संचालित यह डैशबोर्ड शासन की प्राथमिकताओं की सतत निगरानी का एक सशक्त माध्यम बन चुका है, जिसके माध्यम से प्रत्येक जिले के प्रदर्शन का मूल्यांकन नियमित रूप से किया जा रहा है।

सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से हर माह 49 विभागों के 110 कार्यक्रमों की समीक्षा की जाती है। इसमें जनसुनवाई, जनकल्याणकारी योजनाओं, कानून-व्यवस्था, राजस्व कार्यों और विकास परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया जाता है। जिलों की रैंकिंग इन्हीं मानकों के आधार पर जारी की जाती है। सितंबर माह की रिपोर्ट में हमीरपुर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया है। औरैया जिला दूसरे और श्रावस्ती तीसरे स्थान पर रहा।

जिलाधिकारी श्रावस्ती अजय कुमार द्विवेदी ने रविवार को कहा कि जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जा रहे हैं। श्रावस्ती ने विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में 10 में से 9.28 अंक (92.80 फीसद) हासिल किए हैं, जबकि राजस्व कार्यों की श्रेणी में 9.26 अंक (92.60 फीसद) प्राप्त किए। डैशबोर्ड रिपोर्ट के अनुसार, श्रावस्ती ने 49 विभागों के अंतर्गत 110 कार्यक्रमों की समीक्षा में 96 कार्यक्रमों में 'ए' श्रेणी हासिल की है और 52 कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पाया है।

वही हमीरपुर, औरैया और श्रावस्ती के बाद मैनपुरी चौथे और हरदोई पांचवें स्थान पर हैं। टॉप टेन जिलों में अंबेडकरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, कन्नौज और शाहजहांपुर ने भी जगह बनाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित