नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अपनी वार्षिक स्मृति दिवस परेड आयोजित की और कर्तव्य का निर्वाह करने के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले 186 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

सम्मानित होने वालों में दिवंगत एएसआई छत्रपाल सिंह राघव भी शामिल थे, जो चांद बाग में सीएए-एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के दौरान शहीद हो गये थे।

किंग्सवे कैंप स्थित न्यू पुलिस लाइन्स के परेड ग्राउंड में आयोजित परेड का नेतृत्व दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने किया, जिन्होंने एक सितंबर, 2024 से 31 अगस्त, 2025 तक की अवधि के सभी शहीदों के नाम पढ़े।भजनपुरा में विरोध-प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात दिवंगत एएसआई राघव हिंसक भीड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। चिकित्सा उपचार प्राप्त करने के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती गयी, जिसके कारण उन्हें लकवा मार गया और वह कोमा में चले गये। बारह जनवरी, 2025 को उनका निधन हो गया।

इस समारोह में दिल्ली पुलिस के सात अन्य कर्मियों और विभिन्न राज्य एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों के 178 कर्मियों के बलिदान को भी याद किया गया। इस सूची में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के साथ-साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय बलों के कर्मी भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित