देहरादून , नवम्बर 11 -- उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ( सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कॉफ्रेंस में माध्यम से चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों, बीएलए की नियुक्ति एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
डाॅ. पुरुषोत्तम ने सभी जिलों को एसआईआर की तैयारियों के दृष्टिगत 2003 की वोटर लिस्ट में शामिल मतदाताओं का वर्तमान मतदाता सूची में शत-प्रतिशत मिलान के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो मतदाता वर्तमान में दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित हो गए हैं उनसे बीएलओ व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी निर्धारित वर्ग में प्रतिचित्रण करें। उन्होंने कहा कि इस पूरी तैयारी का उद्देश्य यह है कि मतदाताओं को एसआईआर के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित