बीजापुर , अक्टूबर 06 -- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा बीजापुर और सुकमा जिले के लिए आयोजित सिपाही (जनरल ड्यूटी) पदों की भर्ती प्रक्रिया में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों को पर्याप्त अवसर न मिलने पर छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने गहरी नाराजगी जताई है।

संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह धाकड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपकर भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग की उपेक्षा के विरोध में आवाज उठाई। श्री धाकड़ ने कहा,"जिस प्रकार बीजापुर जिले में आदिवासी समुदाय के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया गया, ठीक उसी प्रकार ओबीसी वर्ग के लिए भी जनसंख्या के अनुपात में भर्ती अवसर सुनिश्चित किए जाने चाहिए।"उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं में ओबीसी समुदाय के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जिससे युवाओं में निराशा बढ़ रही है। धाकड़ ने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो ओबीसी समुदाय को लोकतांत्रिक आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इस ज्ञापन की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा को भी भेजी गई है, ताकि राज्य सरकार केंद्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करे। इस मौके पर जगदेव यादव, दयालु यादव, सुनील एर्पुडे सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित