दंतेवाड़ा , अक्टूबर 27 -- छत्तीसगढ में दंतेवाडा जिले के गीदम थाना क्षेत्र में तैनात 231वीं बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुबह करीब पांच बजे हुई।
पुलिस ने बताया कि अभी तक आत्महत्या करने के कारण को पता नहीं चल पाया है। मृतक जवान के बारे में बताया जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के भवानीपुर इलाके का निवासी था।
सूचना मिलते ही गीदम पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है। संबंधित बटालियन और गीदम थाने की पुलिस ने आत्महत्या के मामले की पुष्टि की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित