गांधीनगर , जनवरी 07 -- केन्द्रीय सड़क एवं अवरसंरचना निधि (सीआरआईएफ) से गुजरात को राज्य सरकार के अधीनस्थ सड़क मार्गों के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1078.13 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गुजरात में राज्य सरकार के अधीनस्थ सड़क मार्गों के कार्यों के लिए आवंटित की गई इस बड़ी राशि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क को सुदृढ़ बनाकर कनेक्टिविटी तथा ईज ऑफ ट्रांसपोर्टेशन को गति देने का दृष्टिकोण साकार होगा। इतना ही नहीं पीएम गति शक्ति अंतर्गत लॉजिस्टिक्स परिवहन में सरलता होगी और वह तेज बनेगा।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राज्य के सड़क मार्गों तथा राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा के लिए नवंबर-2025 में गांधीनगर में आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक की फलश्रुति के रूप में गुजरात को 1078.13 करोड़ रुपए की यह राशि राज्य सरकार के अधीनस्थ सड़क मार्गों के कार्य शुरू करने के लिए आवंटित की गई है।

सीआईआरएफ की जो यह राशि राज्य सरकार के अधीनस्थ सड़क मार्गों के कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है, उससे कुल 564.57 किलोमीटर लंबाई में विभिन्न 41 कार्य शुरू किए जाने वाले हैं। तद्अनुसार पाटण, कच्छ, बनासकाँठा, खेडा, महीसागर, छोटा उदेपुर, वलसाड, अमरेली, जामनगर तथा वडोदरा जिलों में राज्य राजमार्गों पर 229.20 किलोमीटर लंबाई में चौड़ीकरण के 11 कार्य शुरू करने के लिए 636 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित