जयपुर , दिसंबर 05 -- राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती-2025 के तहत सीआईडी आईबी में 79 पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का जयपुर में 11 दिसंबर को शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जायेगा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने इसके लिए सूचना जारी की है कि इस भर्ती प्रक्रिया में अगले चरण के लिए 395 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है, जिनकी सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक आसूचना एवं सदस्य सचिव सतवीर सिंह ने बताया कि इन सभी पात्र 395 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं मापतौल (पीईटी एवं पीएसटी) परीक्षण 11 दिसंबर को प्रातः छह बजे से श्री प्रताप यादव स्टेडियम चित्रकूट वैशाली नगर जयपुर में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित